विधायक व संसदीय सचिव ‘रेखचंद जैन’ ने किया महारानी अस्पताल का रियल्टी चेक, देर रात शिशु कक्ष से लेकर ICU का किया निरीक्षण

जगदलपुर। नगरीय प्रशासन व श्रम विभाग के संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन देर रात महारानी अस्पताल पहुंचकर विभिन्न वार्डों का रियलिटी चेक किया। शिशु कक्ष से लेकर गहन चिकित्सा कक्ष पहुंच कर उन्होंने व्यवस्था देखी और मरीजों का हालचाल जाना।

देर रात श्री जैन महारानी अस्पताल के कादंबनी पहुंच कर सर्वप्रथम शिशु वार्ड में भर्ती शिशुवती महिलाओं से चर्चा किया और नवजात बच्चों का कुशलक्षेम पूछा और उन्हें मिल रहे उपचार से वह संतुष्ट नजर आए। इसके शिशुओं के गहन चिकित्सा कक्ष में जाकर भी व्यवस्था देखी। वहीं कुछ परिचितों से भी उन्होंने मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।मरीजों ने महारानी अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया।

संसदीय सचिव की पहल पर मृत प्राय: महारानी अस्पताल को जीवनदान

तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी शासनकाल में महारानी अस्पताल को बंद करने की योजना बनाई गई थी जिसके लिए वर्तमान संसदीय सचिव ने जमीनी लड़ाईयां लड़ी और जब कांग्रेस पार्टी ने कुछ दिनों बाद सरकार बनाई तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रथम प्रवास हुआ था तो बतौर जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने महारानी अस्पताल को पुनरुद्धार करने की मांग उठाई जिसका प्रतिफल है कि लाखों लोगों को उपचार मिल रहा है।

युवा कांग्रेस नेता के पिता दुर्घटनाग्रस्त

युवक कांग्रेस के नेता व प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह के पिता राजकुमार सिंह दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसकी जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन अस्पताल पहुंचे और घायल सिंह से मुलाकात किया तथा जल्द स्वस्थ होने की कामना किया।इस दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री हेमु उपाध्याय, पार्षद बलराम यादव, संयुक्त सचिव मोईन अख्तर, विनोद कुकड़े व संदीप नवले उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!