बस्तर-पुलिस कर रही दुर्घटनाओं को रोकने नये-नये प्रयोग, दुर्घटना जन्य स्थानों पर लगा रही कॉन्वेक्स मिरर

कॉन्वेक्स मिरर के माध्यम से दूसरे दिशा से आ रहे वाहनों को देखकर वाहन को नियंत्रित करने से टल सकेगी दुर्घटनाएं 

जगदलपुर। शहर में यातायात नियमों के पालन के लिए बस्तर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। रोड सेफ्टी के लिये यातायात पुलिस दुर्घटना जन्य स्थान को चिह्नांकित कर कॉन्वेक्स मिरर लगाने का काम कर रही है। इस कड़ी में ख़तरनाक एवं अंधे मोड़ पर, मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले अन्य पहुँच मार्ग वाले स्थानों में अचानक से वाहन आ जाने से तथा दूसरे मार्ग की ओर से आने वाले वाहन के दिखायी ना देने तथा अचानक से सामने आने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसी अप्रिय स्थिति को कम करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा कॉन्वेक्स मिरर लगाया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने बताया कि कॉन्वेक्स मिरर के माध्यम से दूसरे दिशा से आ रहे वाहनों को देखकर वाहन को नियंत्रित किया जा सकता है। वर्तमान में पुलिस पेट्रोल पम्प मोड, झंकार टाकीज मोड, आनंद ढाबा के सामने ज्योति नर्सरी मोड, डोंगाघाट चौक, लाल बाग ऑफिसर मेस के सामने, आसना चौक, एसबीआई चौक, हुंडई शोरूम मोड़ में कॉन्वेक्स मिरर लगाया गया है और भविष्य में भी ऐसे दुर्घटना जन्य स्थानों का चिन्हित कर कॉन्वेक्स मिरर लगाया जाएगा।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!