वनमंत्री के गढ़ में कांग्रेस ने मारी सेंध, भाजपा छोड़ 17 लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों से पहले दलबदल की राजनीति तेज हो गई है। एक बार फिर कांग्रेस ने वनमंत्री महेश गागड़ा के गृह इलाके नेलसनार, कोडोली में 17 भाजपाइयों को कांग्रेस में शामिल कर बड़ा झटका दिया है। नेलसनार और कोडोली की सेक्टर बैठक में 17 भाजपाइयों ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया।

आज नेलसनार, कोडोली में कांग्रेस पार्टी की एक दिवसीय बूथ और सेक्टर स्तर की बैठक रखी गई थी, जिसमे कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने सहित आगामी चुनावों की रणनीति पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। सेक्टर बैठक में कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर 17 भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा के गृह इलाके में सेंधमारी कर कांग्रेस ने भाजपा को झटका दिया है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भाजपा ने भैरमगढ़ में वनमंत्री की उपस्थिति में 217 कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल करने का दावा किया था मगर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जी वेंकट ने ही इन दावों को खारिज करते हुए कुछ लोगों के कांग्रेसी होने की संभावना व्यक्त की थी।

इस पूरे मामले में कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मंडावी ने cgtimes.in से चर्चा में बताया कि क्षेत्रीय विधायक और सरकार में कद्दावर मंत्री महेश गागड़ा का जनाधार अब खिसक चुका है, अपने विधानसभा की जनता से उनका कोई सरोकार नही रहा, क्षेत्र में उनकी उपस्थिति न के बराबर है,जिस कारण बीजापुर विधानसभा की जनता अब महेश गागड़ा को हेलीकॉप्टर की सत्ता से हटाकर उन्हें जमीन पर लाकर रहेगी।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!